रोहित शर्मा ने ICC वनडे क्रिकेट रैंकिंग इतिहास में पहली बार विराट कोहली को पछाड़ा
खेलकूद
02:32 pm
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी की।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। वह वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ICC वनडे रैंकिंग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब रोहित प्रमुख भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से आगे निकले हैं।
आइए अन्य खिलाड़ियों की स्थिति के बारे में जानते हैं।
शीर्ष-10 में 3 भारतीयों को जगह
भारतीय कप्तान को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 5 स्थान का फायदा हुआ है। ताजा रैंकिंग में रोहित 719 रेटिंग अंक हो गए हैं।
कोहली की बात करें तो वह संयुक्त रूप से 8वें नंबर पर आ गए हैं। वह इंग्लैंड के डेविड मलान के साथ स्थान साझा कर रहे हैं। दोनों के ही 711 रेटिंग अंक हैं।
शीर्ष-10 में इन दोनों के अलावा शुभमन गिल मजबूती से डटे हुए हैं। उनके 818 रेटिंग अंक हैं।
ICC ने जारी की ताजा वनडे रैंकिंग
बाबर आजम पहले नंबर पर बरकरार
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (836) रैंकिंग में पूर्व की भांति मजबूती से पहले नंबर पर जमे हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (742) 1 स्थान ऊपर चढ़कर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
डिकॉक के ही साथी खिलाड़ी रासी वान डेर डुसेन एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।
रैंकिंग में 5वें नंबर पर आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर (729) जमे हुए हैं।
वनडे गेंदबाजी में सिराज तीसरे नंबर पर
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड (660) ने पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (659) ने मजबूती से पकड़ बना रखी है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (656) तीसरे नंबर पर काबिज हैं और वह हेजलवुड और बोल्ट से ज्यादा पीछे नहीं हैं।
भारतीयों में कुलदीप यादव अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते 8वें नंबर पर बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह 14वें नंबर पर हैं।
ऑलराउंडर्स में शीर्ष-10 में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय
वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले नंबर पर काबिज हैं। उनके 343 रेटिंग अंक हैं।
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (300) सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा (287) ने कब्जा जमा रखा है।
शीर्ष 10 ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय हैं। पांड्या 9वें नंबर पर 229 रेटिंग अंकों के साथ जमे हुए हैं। रैंकिंग में अगले भारतीय रविंद्र जडेजा (19वां स्थान) हैं।