Bhagalpur News : स्कूली बच्चों को हाथ धोकर खाना खाने व फास्ट फूड से दूरी बनाने की सलाह


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) भागलपुर की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर हेल्थ वीक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को भी जारी रहा. आइएमए भागलपुर की ओर से क्राइस्ट चर्च डायोसेशन स्कूल में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंड हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ डीपी सिंह, वरीय चिकित्सक डॉ विनोद कुमार, आइएमए अध्यक्ष डॉ मणिभूषण, नव निर्वाचित सचिव डॉ सीमा सिंह, हेल्थ वीक के चेयरमैन डॉ अजय कुमार सिंह, हेल्थ वीक के सेक्रेट्री डॉ विनय कुमार झा व स्कूल की प्रिंसिपल व गेस्ट ऑफ ऑनर प्रीति मैरी मरांडी ने किया. कार्यक्रम में स्कूल के तीन बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ डीपी सिंह ने कहा कि बच्चे अपना हाथ साफ रखें, इससे कई बीमारियां नहीं होगी. समय पर सोना और उठना चाहिये. हरी सब्जी व फल ज्यादा खायें. जंक फूड न खायें, इससे मोटापा बढ़ेगा. बच्चे अपने पढ़ाई में मन लगायें. डॉ विनोद कुमार ने कहा कि बच्चे दिन में दो बार ब्रश करें. इससे मुंह समेत पूरा शरीर स्वस्थ रहेगा. लोगों को तंबाकू से दूर रहना चाहिये. इसके सेवन से कैंसर तक हो सकता है. डॉ मणिभूषण ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम माइ हेल्थ माइ राइट पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य आमलोगों का अधिकार है. डॉ अजय सिंह ने स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई रखने की सलाह बच्चों को दी. उन्होंने हार्ट अटैक आने पर एक पुतले का सीपीआर का डिमांस्ट्रेशन करके बच्चों को दिखाया. डॉ सीमा सिंह ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रहना जरूरी है, पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ तन व स्वस्थ मन रखना है. डॉ विनय कुमार झा ने बच्चों को छह से आठ घंटे की नींद लेने की सलाह दी. बच्चे मोबाइल पर बिजी रहने की बजाय कम से कम दो घंटे आउटडोर गेम खेलें. समय पर पढ़ाई करें. डॉ झा ने प्रभात खबर को बताया कि शुक्रवार को एसएम कॉलेज में डेढ़ बजे से अर्बन हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम होगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *