Deoria News: यूपीसीए अंडर-19 का ट्रायल आठ को, ऑनलाइन पंजीकरण वाले ही करेंगे प्रतिभाग


संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया

Updated Fri, 05 Apr 2024 12:13 AM IST

देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल की हो रही तैयारी

संवाद न्यूज एजेंसी

देवरिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल आठ अप्रैल को होगा। इसमें इस आयु वर्ग में जनपद से ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।

देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रभारी सचिव नागेंद्र त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एसोशिएशन के के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-19 का ट्रायल आठ अप्रैल को सुबह सात बजे से रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। इस ट्रायल में जनपद के वे सभी क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने यूपीसीए का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रसीद को ट्रायल के समय संबंधित खिलाड़ियों को अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करना होगा। जो भी खिलाड़ी बिना रसीद के आएगा तो उसे ट्रायल देने से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित खिलाड़ी यूपीसीए की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही ट्रायल में प्रतिभाग कर सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *