आईटीबीपी के जवान की उत्तराखंड में फूड पॉइजनिंग से मौत, तिरंगा यात्रा निकाली व पुष्प चक्र भेंटकर किया अंतिम संस्कार


आईटीबीपी के जवान की उत्तराखंड में फूड पॉइजनिंग से मौत, तिरंगा यात्रा निकाली व पुष्प चक्र भेंटकर किया अंतिम संस्कार

नारायणपुर ।स्मार्ट हलचल/उपखण्ड के ग्राम पंचायत चतरपुरा के आडी गैली निवासी आईटीबीपी के जवान की बुधवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश अस्पताल में मौत हो गई। जवान का पार्थिव देह गुरुवार को ग्राम पंचायत चतरपुरा पहुंचा। जवान के पार्थिव देह के गांव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार चतरपुरा के आडी गैली के रहने वाले आईटीबीपी के जवान जगदीश डूडी उत्तराखंड में तैनात थे। इसी दौरान यूनिट के 6-7 जवानों को फूड पॉइजनिंग हो गया था। इन सभी जवानों को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से जगदीश डूडी की मौत हो गई। जवान का पार्थिव देह गुरुवार को सुबह उनके गांव चतरपुरा, आडी गैली पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने जवान के पार्थिव देह को सम्मान के साथ उनके घर तक तिरंगा यात्रा के साथ लेकर गए। इस तिरंगा यात्रा में ग्रामीणों द्वारा भारत माता की जय, जगदीश डूडी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक जवान तेरा नाम याद रहेगा के जयकारे लगाए गए। आईटीबीपी के जवान जगदीश प्रसाद डूडी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के माचली में 12 बटालियन में तैनात थे। जगदीश प्रसाद 2012 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनके एक लड़का देवन 8 साल और एक लड़की दीपिका 14 वर्ष की है। जवान की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। गुरुवार को जवान का शव गाँव पहुंचने पर व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रखी। जवान जगदीश डूडी का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में किया गया। इस दौरान आईटीबीपी के जवानों के द्वारा बैंडबाजो के साथ सलामी दी गई तथा पुष्पचक्र भेंटकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, नारायणपुर तहसीलदार लोकेश चौधरी, बासदयाल थाना प्रभारी किशनलाल, चतरपुरा सरपंच प्रतिनिधि नीरज तोंणगरिया, गिर्राज सैनी, मोहनलाल मौर्य, राकेश दायमा, सल्लूराम डूडी, सत्येंद्र शर्मा, बाबूलाल शर्मा, हनुमान सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *