क्या आप भी खाने पीने की चीज़ों को न्यूजपेपर में पैक करते हैं? अगर हां तो आज से ही अपनी ये आदत बदल लीजिए वरना लेने के देने पड़ जाएंगे।
Side Effects Of Wrapping Foods In Newspaper: जब हम ट्रैवल करते हैं या फिर बाजार से समोसा या कचोरी लेकर आते हैं तो अक्सर इन फूड्स को पैक करने के लिए अखबार का इस्तेमाल किया जाता है। आपने भी ऐसा कभी ना कभी तो जरुर किया ही होगा। आज भी कई ऐसे लोग हैं जो लंच में रोटी पैक करने के लिए न्यूज़पेपर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो ऐसा करना आज से ही बंद कर दीजिए। क्योंकि ऐसा करने से आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( FSSAI) की तरफ से कहा गया है।
अखबार में खाना पैक करना क्यों असुरक्षित है ? (What happens if we eat food on newspaper)
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( FSSAI) के मुताबिक न्यूजपेपर को प्रिंट करने के लिए जिस भी इंक का इस्तेमाल होता है। उसमें कई तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल होता है। प्रिंटिंग इंक में कई तरह के रंग, प्रिजर्वेटिव्स इस्तेमाल होते हैं, ऐसे में अगर आप किसी भी तरह का फूड खास कर तेल वाली चीज़ों को अखबार में पैक करते हैं तो ये खतरनाक केमिकल इसमें चिपक जाते हैं, जिससे ये शरीर के अंदर चली जाती है। इसके अलावा न्यूजपेपर में इस्तेमाल होने वाला पेपर रिसाइकल भी होता है जिससे इसमें सीसा और भारी धातु समेत कई तरह के केमिकल्स भी मौजूद होते हैं जो खाने को कंटामिनटेड (इन गलतियों से दूषित हो जाता है खाना) बना सकते हैं। ये हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।
अखबार में खाना लपेटने से क्या नुकसान हो सकते हैं? (Why should we not wrap food in newspaper)
- फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक इससे खाना विषैला हो सकता है और इससे डाइजेस्टिव हेल्थ पर असर पड़ता है।
- आपका पेट खराब हो सकता है। पेट में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।
- युवा,बच्चों और किसी रोग से पीड़ित लोगों के लिए अखबारों में खाना देने से उनकी इम्यूनिटी और वीक हो सकती है। (इम्यूनिटी बढ़ाने का सीक्रेट)
- कैंसर जैसी बीमारी का भी खतरा हो सकता है।
- इससे हार्मोनल संतुलन बिगड़ने का भी खतरा हो सकता है।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik