संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Thu, 04 Apr 2024 11:06 PM IST
पुखरायां। भोगनीपुर के पास झांसी कानपुर हाईवे पर लोडर की टक्कर से ऑटो चालक की गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई। जबकि चार अन्य महिलाओं का सीएचसी पुखरायां में इलाज किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
औरैया के चिचौली निवासी एहसान की पुत्री मंतशा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर गांव के सत्यनारायण का ऑटो बुक करके गांव के इम्तियाज की पत्नी नीलू, इसरार की पत्नी परवीन, व अमाहट कालोनी सुल्तानपुर की सुंदरलाल की पत्नी केशा देवी के साथ झाड़-फूंक कराने कालपी जा रही थी। भोगनीपुर के पास झांसी कानपुर हाईवे पर लोडर की टक्कर से अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। जिसमें सत्यनारायण (60) को गंभीर चोट आई। हादसे में घायलों को पुखरायां सीएचसी लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सत्यनारायण को गंभीर हालत में डॉ. अनूप सचान ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अन्य को मामूली चोट होने पर छुट्टी दे दी। जिला अस्पताल में ईएमओ डॉ. श्रीप्रकाश ने सत्यनारायण के मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिवार के लोगों को जानकारी दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।