पधर (मंडी)। नेशनल हाइवे 154 मंडी-पठानकोट पर कुन्नू कस्बे के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार किसी भी यात्री को चोटें नहीं लगी हैं। जानकारी के अनुसार मंडी से पठानकोट की तरफ जा रही एक कार कुन्नू कस्बे के पास अनियंत्रित होकर साथ लगते मकान के आंगन में पहुंच गई। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
हादसा बुधवार तड़के हुआ। इस दौरान आसपास के सभी लोग घरों में सोए हुए थे। हादसे की आवाज सुनते ही आस पास के लोग भी जाग गए और घटना स्थल पर पहुंचे। देखा तो एक रिहायशी मकान के आंगन में गाड़ी गिरी हुई थी। लोगों ने मौका पर पाया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित थे। नेशनल हाइवे पर कुन्नू बाजार का यह स्थान दुर्घटनास्थल बन चुका है। आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना इस जगह होती रहती है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे पैरापिट लगाए थे, जिनका नामोनिशान नहीं बचा है। कुन्नू बाजार के व्यापारियों ने इस स्थान पर एनएचएआई से क्रेश बैरियर लगाने की मांग की है।