महोबा। मध्यप्रदेश के कस्बा हरपालपुर के पास स्थित पथरिया माता मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा ऑटो बाइक से टकराकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से सीएचसी पनवाड़ी पहुंचाया गया। जहां चार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जनपद हमीरपुर के भैंसाय निवासी मर्दन सिंह (65), पुत्र विदुर (30) के साथ गांव के ही चंद्रप्रकाश (46), उसकी पत्नी रामबाई (42), सुमित रानी (55) व ऑटो चालक बच्चू (50) के साथ बुधवार को ऑटो से कस्बा हरपालपुर के पथरिया माता के दर्शन करने गए थे। दोपहर के समय दर्शन कर वापस लौटते समय हरपालपुर बाईपास मार्ग पर अग्निहोत्रीपुरा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जाेरदार भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर एकत्र हुए राहगीरों ने ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पनवाड़ी पहुंचाया गया।
जहां से मर्दन सिंह, चंद्रप्रकाश, उसकी पत्नी रामबाई व सुमितरानी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन मर्दन सिंह की रास्ते में मौत हो गई। रामबाई की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। दुर्घटना में बाइक सवार श्यामलाल को भी गंभीर चोटें आईं है। जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है।