संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Thu, 19 Oct 2023 01:20 AM IST
पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डीघ पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। टकराने के बाद कार करीब 200 मीटर घिसटती चली गई। चीख पुकार मचने पर चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। कार में फंसे दो लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दूसरे को इलाज के लिए देवीपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर भेजा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
देवराहट थाना क्षेत्र के पनियामऊ निवासी पंकज सचान का बढ़ा बेटा राजवीर सचान (25) अपने साथी भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के सिखमापुर निवासी हिमांशु यादव (28) के साथ किसी कार्य से लखनऊ गया था। सुबह भोर पहर वापस आ रहा था। डीघ पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर आगे जा रहें कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे कार पीछे कंटेनर में घुस गई। कार फंस जानें से वह घसीटती चली गई। हादसे की सूचना मिलने पर देवीपुर चौकी इंचार्ज केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नेशनल हाईवे कार्यालय सूचना दी। कर्मचारी मनोज कुमार व देवेंद्र कुमार टीम सहित क्रेन लेकर पहुंचे। कोतवाली से भी पुलिस बल पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को कंटेनर के नीचे से बाहर निकाला जा सका। कार में घायल राजवीर सचान और हिमांशु यादव काे इलाज के लिए देवीपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां डाॅ. विकास कुमार ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया। हिमांशु को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के रेफर किया गया। सूचना मिलते ही मृतक की मां संगीता, दादी सिद्धवती, छोटे भाई शिवांशू का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। बेटे की मौत से पिता व परिवार के लोगों का हाल बेहाल रहा। भोगनीपुर कोतवाली के अपराध निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कंटेनर कब्जे में है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।