भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट ऑफलाइन भी गायब; क्रिकेट प्रेमियों का फूटा गुस्सा, HPCA के खिलाफ नारेबाजी


सुबह से लाइन में लगे नाराज क्रिकेट प्रेमियों का फूटा गुस्सा, एचपीसीए के खिलाफ की नारेबाजी

स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला

वनडे वल्र्डकप-2023 के 22 अक्तूबर को धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन भी गायब हो गए हैं। ऑनलाइन टिकट कंपनी की ओर से पांच-पांच घंटे ऑनलाइन ही कतारों में लगाए जाने के बावजूद पहले दिन से ही टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं करवाए गए। वहीं, ऑफलाइन भी बुधवार को टिकट काउंटर पर टिकट बिक्री की बात कहने के बावजूद एक मिनट के लिए भी काउंटर नहीं खोला गया। सुबह चार से शाम पांच बजे तक भूखे-प्यासे कांगड़ा के दूर-दराज क्षेत्रों के अलावा चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व ऊना सहित अन्य जिलों से भी पहुंचकर लाइनों में कतारों में दिन भर प्रचंड गर्मी के बीच काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे। पर युवाओं के हिस्से मात्र मायूसी ही हाथ लगी। आक्रोशित युवाओं ने धर्मशाला स्टेडियम काउंटर के बाहर एचपीसीए के खिलाफ जोरदार नारे भी लगाए। युवा आक्रोश जताते हुए काउंटर के बाहर ही कुछ समय के लिए धरने पर बैठ गए।

वहीं, चक्का जाम तक करने की चेतावनी दे डाली। युवाओं ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचली-स्थानीय लोगों को टिकट काउंटर पर बेचने की बात से मुकरने का काम करके धोखा किया है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की ओर से खुद ही बुधवार को टिकट काउंटर खुलने की बात कही गई थी, तो आखिर क्यों काउंटर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। टिकट लेने के लिए धर्मशाला स्टेडियम पहुंचे चंबा के योगेश पठानिया, कुल्लू के कंवर ठाकुर, ऊना के जितेंद्र सिंह, हमीरपुर के कपिल कुमार, मंडी के सुरेंद्र ठाकुर और धर्मशाला खनियारा की मीना देवी ने कहा कि वह दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचकर सुबह पांच बजे से ही इस मैच के टिकट लेने ले लिए लाइन में लगे हुए थे, लेकिन टिकट मिलेगी या नहीं इस बात की जानकारी एचपीसीए द्वारा उन्हें नहीं दी जा रही है।

आईसीसी तय करेगा टिकट ऑफलाइन बेचनी है कि नहीं

एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईसीसी की ओर से टिकट बिक्री की व्यवस्था की गई है। आईसीसी ही निर्धारित करेगा कि टिकट ऑफलाइन बेचनी है कि नहीं। 22 अक्तूबर के मैच की टिकटें ऑनलाइन बिक गई हैं, ऐसे में एचपीसीए प्रबंधन क्या कर सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *