Lok Sabha Polls: आपने खाया 8 KG का समोसा, 20 KG का बर्गर?…चुनाव आयोग का फूड फेस्ट, दिया ये खास मैसेज


Lok Sabha Polls: 8 किलो का समोसा और 30 इंच का पापड़…ये सब खाकर मतादाताओं ने वोट देने की शपथ ली. जी हां, लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बीकानेर के मसाला चौक में स्वीप फूड कार्निवल में यह रोमांचित दृश्य दिखा.

8 किलो का समोसा, 5 किलो का पिज़्ज़ा और 25 किलो की ब्रेड…20 किलो का बर्गर, 4 किलो का हॉट डॉग और 30 इंच का पापड़…यह सब सजा है, सिर्फ इसलिए कि मतदाता घर से निकलें और मतदान के लिए अपना वोट जरूर दें. ये आयोजन चुनाव आयोग ने कराया है.

फूड कार्निवल में आमजन ने बीकानेरी स्वाद का लुत्फ उठाने के साथ 19 अप्रेल को होने वाले चुनाव में मतदान करने की शपथ ली. इस अवसर पर कच्छी घोड़ी, रोबीले राजस्थानी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. चुनावी क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

बता दें कि इसी तरह से अन्य शहर भी अधिक मतदान प्रतिशत के लिए अभियान चला रहे हैं. शिवकाशी में चुनाव आयोग ने मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक फोटो पॉइंट बनाया. जिला अधिकारी वीपी जयसीलन ने युवा मतदाताओं से मतदान के महत्व के बारे में बात की.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: ओडिशा से हरियाणा तक आग का तांडव…मची भगदड़


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *