लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दो नई फ्रेंचाइजियां हुई शामिल, पढ़िए पूरी खबर


लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के आगामी सीजन में छह टीमें हिस्सा लेगी।

Bhilwara Kings (Image Source: LLC Twitter)
Bhilwara Kings (Image Source: LLC Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के आगामी सीजन में दो नई टीमें एक्शन में नजर आने वाली है, और वे अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपर स्टार्स है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने 18 अक्टूबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपर स्टार्स को आगामी LLC 2023 से पहले साइन करने की घोषणा की।

इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों ने 15-15 मिलियन डॉलर देकर टी-20 लीग में एंट्री की है। LLC का आगामी सीजन इस साल 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक भारत के पांच शहरों में खेला जाना है। इस बीच, अर्बनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक रियल एस्टेट डेवलपर अर्बनराइज समूह और ट्राइडेंट पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जेसी पवन रेड्डी हैं। आपको बता दें, पवन रेड्डी आंध्र प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

LLC में अब छह टीमें एक्शन में नजर आएगी

वहीं दूसरी ओर, सदर्न सुपर स्टार्स का स्वामित्व KLO स्पोर्ट्स सहित कंपनियों के एक संघ के पास है, जिसके सह-संस्थापक संजय जुपुडी और श्रीनाद चितूरी हैं। यह कंपनी विनिर्माण, आईटी, ऊर्जा, रियल एस्टेट, होटल और मीडिया जैसे उद्योगों में शामिल है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) की अन्य तीन टीमें इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स है, और इस टी-20 लीग में दुनिया भर के रिटायर्ड खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

LLC का आगामी सीजन होगा और भी भव्य

बता दें, डिफेंडिंग LLC चैंपियन इंडिया कैपिटल्स का स्वामित्व GMR स्पोर्ट्स के पास है, जो आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के भी सह-मालिक है। गुजरात जायंट्स टीम का स्वामित्व अदानी स्पोर्टलाइन के पास है, जो महिला प्रीमियर लीग (WPL) और प्रो कबड्डी लीग (PKL) में गुजरात जायंट्स टीम के भी मालिक है। वहीं, भीलवाड़ा किंग्स का स्वामित्व LNJ भीलवाड़ा समूह के पास है, और मणिपाल टाइगर्स का स्वामित्व मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के पास है।

आपको बता दें, आगामी LLC 2023 में कुल 19 मैच खेले जाने है। 200 से अधिक खिलाड़ियों के पूल के साथ यह टूर्नामेंट भारत के पांच शहरों – रांची, देहरादून, जम्मू, वाइजैग और सूरत में खेला जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *