PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में फिलहाल तैयार रखे करीब 30 लाख अन्नापूर्णा फूड पैकेट का वितरण भी अटक गया है। दरअसल, इन पैकेटों पर सीएम अशोक गहलोत का फोटो लगा है और आचार संहिता के तहत इनका फोटो के साथ वितरण नहीं हो सकता। अकेले उदयपुर में ऐसे 70 हजार और प्रदेशभर में 30 लाख से ज्यादा पैकेट हैं। प्रदेश के सभी 50 जिला कलेक्टरों ने इनका वितरण रुकवा दिया है। अब इनके खराब होने की भी आशंका है।
उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल का कहना है कि उदयपुर में रखे 70 हजार अन्नपूर्णा फूड पैकेट की पैकिंग बदलवाई जा रही है, ताकि आचार संहिता का पालन करते हुए सामग्री पहुंचाई जा सके। दूसरी ओर, सहकारिता विभाग से सप्लाई होने वाले शेष पैकेटों को भी अब नई पैकिंग में सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन पैकेट की कीमत भी अलग-अलग है।
सीकर में एक पैकेट की कीमत 322 रुपए, बाड़मेर में 340 रुपए, उदयपुर में 346 रुपए, प्रतापगढ़ में 367 रुपए है। कीमत में उतार चढ़ाव टेंडर की दरों की वजह है। हालांकि, औसत कीमत 350 रुपए मानी जा सकती है। नोडल ऑफिसर राजीव लोचन शर्मा ने कहा कि नए पैकेट बिना फोटो के ही तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत प्रदेश के 1.06 करोड़ परिवारों तक चुनाव से पहले एक एक्स्ट्रा फूड पैकेट पहुंचाना था।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA