अलीगढ़18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खराब खाना खाने के कारण एएमयू की 200 से ज्यादा छात्राएं बीमार हो गई थी। जिसके बाद अब प्रोवोस्ट को हटा दिया गया है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सर सैयद डे के मौके पर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई छात्राओं के मामले में इंतजामिया ने तत्काल एक्शन लिया है। वाइस चांसलर के निर्देश के बाद हॉस्टल की प्रोवोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर नई नियुक्ति की गई है।
वाइस चांसलर के निर्देश के बाद ज्वाइंट रजिस्ट्रार एसएम सुरूर अख्तर ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। उन्होंने एएमयू के वाणिज्य विभाग की प्रोफेसर असिया चौधरी को तत्काल प्रभाव से अजीजुन निशा हॉल का प्रोवोस्ट नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है। दो साल के बाद उनका कार्यकाल स्वत: समाप्त हो जाएगा।
छात्राओं के बीमार होने पर हुआ था हंगामा
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 17 अक्टूबर की शाम को सर सैयद डे की दावत थी। इसमें यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को भी भोजन परोसा गया था। गुलिस्तान-ए-सैयद में यूनिवर्सिटी की हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे और दावत भी खाई थी।
दावत खाने के बाद अब्दुल्लाह गर्ल्स कालेज की 200 से ज्यादा छात्राओं की तभीयत खराब हो गई थी और उन्हें तुरंत जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इसमें बेगम अजीजुन निशां हॉल की छात्राओं की तभीयत खराब हुई थी। जिसके बाद एएमयू के स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉल में जांच करने के लिए पहुंच गई थी।
फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई थी बीमार
छात्राओं के बीमार होने के बाद जब एएमयू की टीम ने जांच की तो पता चला कि फूड प्वाइजनिंग के कारण छात्राएं बीमार हुई थी। उन्हें जो खाना परोसा गया था, उसमें कमी थी और उसके तैयार होने में लापरवाही हुई थी। जिसके कारण छात्राएं उल्टी और दस्त की परेशानी से जूझी थी। जिसके बाद मेडिकल कालेज में उनका इलाज कराया गया था। जांच में लापरवाही सामने आने के बाद प्रोवोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।