समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 17 महीने के बाद फिर से जेल जा चुके हैं. उनके साथ उनकी पत्नी तजीन फातिमा और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खान को भी कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई है. फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में उन्हें कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने आजम की पत्नी को भी सात साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने तीनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.