अधिक पढ़ें
नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम के रेगुलर कप्तान शाकिब अल हसन ये मैच नहीं खेल रहे. उनके स्थान पर नजमुल हुसैन शान्तो इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा कि मेरे और परिवार के लिए ये गर्व का पल है. ये विकेट ताजा दिख रहा है. हम पहले बैटिंग करके अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे. शाकिब संघर्ष कर रहे हैं. उनके स्थान पर नसुम खेल रहे हैं. वहीं, तस्कीन के स्थान पर हसन महमूद खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते. टीम में कोई बदलाव नहीं है. हम इसी मोमेंटम को बनाए रखना चाहते हैं. बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तंजीद हसन ने पारी शुरू की है.
रोहित शर्मा की टीम इंडिया अब तक विश्व कप 2023 में हारी नहीं है. भारत ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश को 3 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप के इतिहास में अबतक 4 मैच खेले गए हैं. भारत ने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं. बांग्लादेश ने 16 साल पहले 2007 के विश्व कप में भारत को हराया था. 25 साल में बांग्लादेश का भारत के खिलाफ भारत में पहला वनडे है. इससे पहले 1998 में बांग्लादेश की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत से भिड़ी थी.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.