बावला में फूड पॉइजनिंग से सात बच्चे बीमार, एक की मौत | Seven children ill due to food poisoning in Bavla, one died


सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि सोमवार को छह बच्चों को डायरिया की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन सभी की आयु दो वर्ष से लेकर 10 वर्ष बताई गई है। इनमें तीन बालिकाएं व इतने ही बच्चे हैं। अस्पताल में भर्ती तीन बच्चों को डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) ज्यादा है, जबकि तीन का कम है। सभी का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के स्वास्थ्य पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं। बच्चों की स्थिति में आंशिक सुधार हुआ है।जानकारी के अनुसार बावला में दो भाइयों के परिवार के इन बच्चों ने भोजन के रूप में चावल खाए थे, इसके बाद उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। बताया गया है कि असरग्रस्त हुए सात बच्चों में से एक की बावला में ही मौत हो गई थी। शेष को गहन उपचार के लिए अहमदाबाद लाया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह फूड पॉइजनिंग ही है या गर्मी का असर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *