Rajasthan News : पिछले 4 महीने से फूड पैकेट वितरित नहीं, लाखों लाभार्थियों को इंतजार | Annapurna Food Packet Scheme closed for last four months Congress BJP government


परिवार को मिलता सहारा
इस अन्नपूर्णा फूड पैकेट में मिली राशन सामग्री से एक गरीब परिवार को काफी सहायता मिलती थी, लेकिन इसके बंद होने से अब ये सामग्री बाजार से खरीदनी पड़ रही है। जबकि इस योजना में मिलने वाली राशन सामग्री से गरीब परिवार का महीने भर का काम चल जाता था, उनको यह सामग्री बाजार से नहीं खरीदनी पड़ती थी।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत को लेकर बड़ा खुलासा… नसें कटने से नहीं हुई मौत, जानें असली वजह

बैग से हटाए फोटो, फिर भी नहीं हो रहा वितरण
इस योजना की शुरूआत में राशन के पैकेट पर पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो लगा हुआ था। लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही फोटो बैग से हटा दिया गया, इसके बाद नवम्बर माह तक इनका वितरण हुआ, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलना बंद हो गया।

राशन डीलरों को मिलता था दस रुपए प्रति बैग कमीशन
इस योजना के तहत अन्नपूर्णा फूड पैकेटों का वितरण सरकार राशन डीलरों से करवा रही थी। एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट पर एक राशन डीलर को 10 रुपए कमीशन तय किया था। इनके बंद होने से न केवल गरीबों का निवाला छिना बल्कि राशन डीलरों को भी कमीशन बंद होने से काफी नुकसान हो गया। जरूरतमंदों को फूड पैकेट मिले तो राहत मिले।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिसम्बर-2023 से ही नहीं आ रहे हैं। अब सरकार की क्या पॉलिसी है, उनको अभी तक कोई जानकारी नहीं है। यह है कि अभी तो अन्नपूर्णा फूड पैकेट बंद है।
– अनुराधा गोगिया, जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण

यह भी पढ़ें

मांडलगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक विवेक धाकड़ की मौत पर उठे सवाल, एक दिन पहले दिया जोशीला भाषण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *