देश की ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट को दिग्गज प्लेयर्स अनुभव का बूस्टर डोज दे रहे हैं वहीं स्टार्टअप्स इसे नई एनर्जी देने में लगे हैं. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने कुछ महीनों पहले अपने फ्लैगशिप मॉडल F77 को लॉन्च किया था. अब कंपनी इस बाइक पर ग्राउंडब्रेकिंग वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है.
इस रिवैम्पड वारंटी स्ट्रक्चर के अर्न्तगत तीन पैकेज को शामिल किया गया है. जिसें यूवी केयर, यूवी केयर प्लस और यूवी केयर मैक्स शामिल है. इन तीनों पैकेज में ग्राहक वारंटी को किलोमीटर में एक्सटेंड कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि, इस नई बाइक F77 की खरीद पर पूरे 800,000 किलोमीटर या 8 साल (जो भी पहले आए) तक की वारंटी बतौर स्टैंडर्ड दी जा रही है. बता दें दुनिया में कोई भी दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अपने किसी भी प्रोडक्ट पर इतनी तगड़ी वारंटी नहीं देती है.
बता दें कि, UV Care और UV Care+ पैकेज में वारंटी को दोगुना कर दिया गया है. वहीं UV Care Max पैकेज के तहत वारंटी को 8 गुना बढ़ाकर 8 लाख किलोमीटर तक कर दिया गया है. शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी पर 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही थी. दिलचस्प ये है कि, नए वारंटी पैकेज का लाभ मौजूदा ग्राहकों को भी मिलेगा.
Advertisement
कैसी है Ultraviolette F77 बाइक:
Ultraviolette F77 कुल तीन अलग-अलग मोटर और पावर आउटपुट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसका Recon मॉडल 29kW तक का पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 147 किमी/घंटा है. ये देश की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है. इसे 10.5kWh की क्षमता के दमदार बैटरी पैक से लैस किया गया है जो सिंगल चार्ज में 304 किमी तक की IDC रेंज के साथ आती है.
इसका स्टैंडर्ड मॉडल 27kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा है. इसमें 7.1kWh की क्षमता का छोटा बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 206 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. वहीं स्पेस एडिशन (Space Edition) का इलेक्ट्रिक मोटर 30.2kW की क्षमता का मोटर मिलता है जो 40.5PS की पावर और 100Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा है. ये बाइक महज 2.9 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
अल्ट्रावायलेट F77 में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा LED लाइटिंग, राइड एनालिटिक्स, नेविगेशन, जियोफेंसिंग, क्रैश डिटेक्शन, 9-एक्सिस IMU और तीन राइड मोड: ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक भी मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3.80 लाख से 5.60 लाख रुपये के बीच है.