BoAt के सर्वर से डेटा लीक, Dark Web पर आई 75 लाख भारतीयों की डिटेल्स


boAt के भारतीय बाजार में कई सस्ते Eearbuds, TWS, Speaker और स्मार्टवॉच आदि मौजूद हैं. क्या आप जानते हैं कि एक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस ब्रांड का डेटा लीक हो गया है, जिसमें 75 लाख आम भारतीय यूजर्स का नाम भी शामिल है. इस लीक में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और बैंक कार्ड तक की डिटेल्स शामिल है. साइबर क्रिमिनल्स इस जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *