
चूरू4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चूरू. सिंधी पंचायत संस्थान व सिंधी नवयुवक मंडल, चूरू की तरफ से सेठानी जोहड़ खेल मैदान पर हुई त्रिकोणीय झूलेलाल कप किक्रेट प्रतियोगिता में झूलेलाल चैलेंजर्स विजेता रही। अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच झूलेलाल चैलेंजर्स व लाल साईं इंडियंस के बीच हुआ। झूलेलाल चैलेंजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाल साई इंडियंस की टीम ने बेहतरीन तरीके से लक्ष्य का 14 ओवर में 122 रन ही बना सकी। झूलेलाल चैलेंजर्स की टीम ने फाइनल मुकाबला पांच रन से जीता।