नवरात्रि के पहले दिन राजस्थान में यहां हुआ फूड पॉइजनिंग का विस्फोट, 35 से ज्यादा बीमार, एक गंभीर | More than 35 sick due to food poisoning in Balesar of Jodhpur district


तब लोग बालेसर सीएससी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचे, देखते ही देखते इस फूड पॉइजनिंग से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गई। बालेसर अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में भीड़ लग गई। ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ ने उपचार शुरू किया। बीमार लोगों के परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि बाजार में दुकानदार पुरानी वस्तुओं को बिना देखे बेच देते हैं, जिनको लोग दुकानदार पर भरोसा करके खरीद लेते हैं। उसकी वजह से लोग बीमार पड़ गए, प्रशासन को खाद्य पदार्थ का सैंपल लेकर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

सबसे ज्यादा महिलाएं हुई बीमार
मंगलवार को फूड पॉइजनिंग से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हुए, जिसमें सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। बालेसर सीएससी में भर्ती बालेसर निवासी खेत सिंह 32 वर्ष, सुवा देवी 60 वर्ष, भावना 11 वर्ष, रघुवीर सिंह 11 वर्ष, धापू कंवर 30 वर्ष, निकिता 3 वर्ष, सुनील 15 वर्ष, फूली देवी 40 वर्ष, लक्ष्मी 22 वर्ष, सिंहादा निवासी इगाराम 55 वर्ष, मीरा देवी 50 वर्ष, मीना देवी 30 वर्ष, भारत 18 वर्ष, अंतरा देवी 60 वर्ष, ममता 2 वर्ष और ट्रॉमा सेंटर में करीब 20 से अधिक लोगों को भर्ती किया गया है, जिनका उपचार जारी है। कुछ लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

विधायक एवं एसडीएम ने जायजा लिया
फूड पॉइजनिंग की सूचना मिलने पर शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने तुरंत ट्रॉमा सेंटर एवं अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों की कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल के चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से बाजार से खरीदे गए खाद्य पदार्थ का सैंपल लेकर जांच करने एवं संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं बालेसर उपखंड अधिकारी रामजी भाई कलबी और बालेसर तहसीलदार रतन भवानी ने भी अस्पताल में भर्ती लोगों एवं चिकित्सकों से बातचीत कर हालात की जानकारी ली। इस घटना पर बालेसर थाना अधिकारी नरपत दान चारण एवं हेड कांस्टेबल भरत सिंह चारण ने भी अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली एवं अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी।

दुकानदारों में हड़कंप
वहीं इस घटना को लेकर बालेसर बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। कई दुकानदारों ने अपने पुराने स्टॉक को हटा दिया। वहीं ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निशांत नागौरी ने बताया की तीन दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार पड़ गए हैं, जिसमें से लादूराम पुत्र जवाराराम उम्र 70 वर्ष को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें

भाजपा का चारों केन्द्रीय मंत्रियों की सीट पर फोकस, राजस्थान में गरजेंगे पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *