मथुरा में 50 से अधिक लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, 10 की हालत नाजुक – 50 PEOPLE fall ill FOOD POISONING


मथुरा: जनपद में 50 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. अलग-अलग गांव में फूड प्वाइजनिंग से लोगों में दहशत फैल गई है. वृंदावन के बाटी गांव के बाद अडींग में महिलाएं और बच्चे कूटू के आटा से बने पकोड़े खाने से बीमार हो गए हैं. लगभग 20 से अधिक लोग गोवर्धन के अडींग में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. बीमार हुए लोगों को जिला अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. लगभग 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आटा काफी समय पुराना था, जिससे बनी चीजों को खाने से लोगों की हालत खराब हुई है.

इसे भी पढ़े-पनीर और चाऊमीन खाते ही दूल्हे समेत 20 बारातियों को दस्त और उल्टी शुरू, भर्ती

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी: जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि मेरी जानकारी में यह मामला सुबह 10:00 बजे आया. मैं अवकाश पर था, लेकिन सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंच गया. बाटी गांव में मेरी टीमें जा चुकी है. मैंने भी खुद जिला अस्पताल पहुंचकर इसकी जांच की. यहां पर लगभग 14 लोग भर्ती हैं. सभी लोग ठीक है. इन लोगों ने कूटू का आटा खाया था. शायद वह आटा काफी दिन पुराना रहा होगा, जिसके कारण इन लोगों को उल्टियां और कुछ एलर्जी की समस्या हुई. जिला अस्पताल में जो बीमार लोग हुए हैं, उनका पर्याप्त इलाज चल रहा है. आवश्यकता पड़ेगी तो सीएमएस से बात कर व्यवस्थाएं करवाई जाएगी. बाटी गांव में कुछ मरीज झोला छाप डॉक्टरों के यहां एडमिट हो गए हैं. उन लोगों को हमारी टीम देखने के लिए जा रही है.

यह भी पढ़े-कुट्टु का आटा खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में चल रहा इलाज – Buckwheat Flour


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *