Pali: नवरात्रि के उपवास के बाद खीर खाने पर फूड पॉइजनिंग से छह लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


Pali: Health of six people deteriorated due to food poisoning after eating kheer after Navratri fasting

अस्पताल में भर्ती फूड पॉइजनिंग के शिकार लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के पाली जिले के चाटेलाव गांव निवासी केसाराम बावरी के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को नवरात्रि के उपवास के चलते खीर खाई थी। उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां और चक्कर आने की शिकायत होने पर मंगलवार देर शाम को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां उनकी स्थिति ज्यादा खराब होने पर इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।

 

इन्हें हुई फूड पॉइजनिंग

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, चाटेलाव गांव निवासी 55 साल का केसाराम पुत्र तेजाराम बावरी, उनकी 50 वर्षीय पत्नी कन्यादेवी, 18 साल की बेटी केलम, एक साल की पोती अर्पिता, 27 साल का बेटा भूराराम और 25 साल की नेतल पत्नी सरदारराम की तबीयत खराब होने पर उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *