How to Find Lost Phone: आपका फोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए, तो आप बड़ी ही आसानी से इसे खोज सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको फोन में कुछ सेटिंग्स को ऑन रखना होगा. हम बात कर रहे हैं Find My Device फीचर की. इसकी मदद से आप स्विच्ड ऑफ फोन को भी आसानी से खोज सकते हैं. ये फीचर iPhone और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलता है.