Food Poisoning Case In Firozpur: व्रत वाला जहरीला आटा खाने से 100 लोगों की हालत बिगड़ी


Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Apr, 2024 08:14 AM

chaitra navratri

शहर में नवरात्रों के व्रत रखने वाले लोग उस समय मुसीबत में घिर गए जब व्रत वाला जहरीला आटा खाने से उनकी हालत बिगड़ गई। लोगों को एकदम घबराहट होने के साथ उल्टियां आनी शुरू हो गई जिन्हें शहर के

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जलालाबाद/फिरोजपुर (बजाज, कुमार): शहर में नवरात्रों के व्रत रखने वाले लोग उस समय मुसीबत में घिर गए जब व्रत वाला जहरीला आटा खाने से उनकी हालत बिगड़ गई। लोगों को एकदम घबराहट होने के साथ उल्टियां आनी शुरू हो गई जिन्हें शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जिनकी संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है। 

बता दें कि मंगलवार को नवरात्रों के व्रत वाला आटा खाने के बाद देर शाम लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान लोगों के पेट में दर्द, छाती में भारीपन, सांस लेने में तकलीफ, घबराहट तथा उल्टियां आने के  बाद उन्हें विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। इनमें से इलाज के बाद कुछ लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी है। वहीं फिरोजपुर में भी व्रत का आटा खाने से पति-पत्नी की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है जिन्हें फिरोजपुर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *