Famous Fast Food in Bihar: खाने पीने के शौकीन तो अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां उन्हें बेहतरीन बात का आनंद लेने के लिए मिल सके। आजकल बदलते हुए समय के साथ फास्ट फूड का चलन काफी बढ़ गया है और हर किसी को फास्ट फूड खाते हुए देखा जाता है। हर कोई चटपटा और स्वादिष्ट फास्ट फूड खाने के लिए इसकी तलाश में निकल जाता है। आजकल हर शहर में कहीं ना कहीं कोई ना कोई सा स्वादिष्ट फास्ट फूड जरूर मिल जाता है। हालांकि कुछ जगह ऐसी हो जाती है जो लोगों के बीच काफी चर्चा बटोर लेती है और उनकी फिक्स जगह बन जाती है। ऐसी ही एक जगह बिहार के बक्सर में भी मौजूद है जो लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। बक्सर के नगर भवन के पास टिकटोक फूड सेंटर मौजूद है जो लोगों का पसंदीदा है। टिकटोक फास्ट फूड की है दुकान एक पेड़ के नीचे चलाई जाती है जहां पर एक से बढ़कर एक डिश मिलती है।
मिलता है हर फास्ट फूड आइटम
इस दुकान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर हर तरह का फास्ट फूड खाने को मिल जाता है। शाम के वक्त यहां पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है और वह यहां बेहतरीन स्वाद का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। मोमोज, चाउमीन, बर्गर, एग रोल, पनीर पकोड़ा, डोसा, इडली और भी कई चीजें आपको मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक बिक्री पनीर पकोड़ा, डोसा, मोमोज और वेज बर्गर की होती है।
इतनी होती है कमाई
इस दुकान को विनोद कुमार यादव चलते हैं और यह नगर भवन के पास रोजाना शाम 4:00 बजे से रात 11:00 तक लगती है। शाम के समय में यहां भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि ग्राहकों को अपने ऑर्डर के लिए इंतजार करना पड़ता है। दुकानदार के मुताबिक को जितना भी सामान लेकर आते हैं वह पूरी तरह से बिक जाता है और कुछ भी नहीं बचता। इस दुकान के जरिए वह आराम से रोजाना 4 से ₹5000 कमा लेते हैं। स्वाद की शौकीन न सिर्फ यहां पर बेहतरीन डिश का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं बल्कि पैक करवा कर भी ले जाते हैं।
पता – बक्सर के नगर भवन के पास टिकटोक फूड सेंटर