WhatsApp ने अपनी सर्विस का विस्तार करते हुए नया ऐलान किया है. मैसेजिंग ऐप पर DTC Bus की टिकट को खरीदा जा सकता है. यहां टिकट खरीदना Delhi Metro का QR Code बेस्ड टिकट खरीदने जैसा आसान कर दिया है. WhatsApp की यह सर्विस हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में उपलब्ध है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.