रामनवमी पर अयोध्या में 50 लाख भक्तों के आने की संभावना, खाद्य विभाग ने जारी किए यह निर्देश


सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामनवमी मेले की शुरुआत हो चुकी है. 50 लाख से ज्यादा राम भक्तों के इस बार आने की संभावना है. बता दें कि बीते 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं. प्रभु राम की 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद पहला राम जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा और इस जन्मोत्सव का साक्षी हर कोई राम भक्त बनना चाहता है. यही वजह है कि राम मंदिर ट्रस्ट से लेकर अयोध्या जिला प्रशासन ने रामनवमी की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

अयोध्या में रामनवमी के दौरान लगभग 50 लाख राम भक्तों की आने की संभावना है. ऐसे राम भक्तों को कोई असुविधा ना हो, इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के साथ जिला प्रशासन भी चिंतित है. वहीं अब खाद विभाग ने अयोध्या के सभी दुकानदारों को पानी रखने के निर्देश दिए हैं. खाद्य विभाग ने अयोध्या के सभी रेस्टोरेंट, फुटकर दुकानदारों को दिशा निर्देश दिए हैं. जिसके अनुसार अयोध्या के सभी दुकानदार 16 व 17 अप्रैल को रामनवमी के पर्व पर अपनी-अपनी दुकानों पर पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराए. इतना ही नहीं खाद्य विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने दुकान के सामने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.

खाद्य विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश

01. जनपद अयोध्या के सभी रेस्टोरेन्ट, फुटकर दुकानें, स्वीट शाप को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 16-17 अप्रैल को राम नवमी के पर्व के दृष्टिगत अपने प्रतिष्ठान पर पानी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रखें.

02. सभी रेस्टोरेन्ट/फुटकर दुकानें/स्वीटशाप/अन्य फूड के दुकान वालों को निर्देशित किया जाता है कि अपने प्रतिष्ठान को साफ सुथरा रखें एवं कूड़े को कवर्ड कूड़ेदान में ही डालें.

03. सभी रेस्टोरेन्ट/फूड शाप को निर्देशित किया जाता है कि सभी ताजा खाद्य पदार्थ को जाली से ढककर रखंे. अखबारी कागज का उपयोग ढकने में न करें.

04. कोई खाद्य पदार्थ अखबारी कागज में ग्राहकों को न सर्व किया जाए.

ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!  यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.

Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *