जानवरों का खाना टेस्ट करने की नौकरी Image Credit source: File Photo
आज के समय हर किसी की इच्छा होती है कि उसके पास एक अच्छी-खासी जॉब हो, जहां उसे कम मेहनत के बदले ज्यादा पैसे मिले. वैसे बढ़ती बेरोजगारी के कारण अब ऐसी नौकरियां बहुत कम रह गई है. लेकिन फिर भी कुछ नौकरियां होती है, जिसमें आप कम समय देकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. ऐसी ही एक नौकरी इन दिनों आज के समय में ट्रेंड है. जहां आप पचास से साठ लाख रुपए साल के आराम से कमा सकते हैं.
अब डॉग या कैट लवर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में पैट फूड्स की काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिस कारण कई कंपनियां इंसानों को अजीबोगरीब नौकरियां ऑफर कर रही है. अब सामने आई इस नौकरी को ही देख लीजिए जहां जिसमें खाने को सिर्फ चखकर उसको जांचना होगा. इसके अलावा पालतू जानवरों के खानों की न्यूट्रिशन वैल्यू का आंकलन करना, उसकी रिपोर्ट बनाना, मौजूदा भोजन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सुझाव देना इस नौकरी का हिस्सा है.
क्या करना होगा इस नौकरी में?
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये काम करते कैसे हैं? दरअसल जानवर को जब कोई खाना देते हैं तो पहले उसको सूंघकर खाने का आंकलन किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले आपको खाने को सूंघना पड़ेगा. जिससे तैयार खाने में किसी तरह की कोई महक ना हो, ताकि ऑनर्स उन पैकज फूड्स को फ्रेश समझकर आराम से खरीद ले. इसके अलावा इन फूड्स को भोजन के आकार और स्मूथनेस की भी जांच करनी पड़ेगी.
अगर आप सोच रहे हैं कि ये नौकरी आसान है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि जिस तरह इंसान खाने को लेकर आना-कानी करते हैं, वैसे ही जानवर भी कर सकते हैं. जिस कारण ये काम थोड़ा मुश्किल और घिनौना हो जाता है. जिसके बदले आपको लाखों रुपए की सैलरी भी मिलती है. हाउ स्टफ वर्क और ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अगर आप भी ये नौकरी करना चाहते हैं कि आपके पास खाने की अच्छी-खासी नॉलेज और परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए