Best Food Of Agra: ताजनगरी ये स्वादिष्ट फूड आइटम्स जीत लेंगे दिल


Best Food Of Agra: आगरा उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जिसे सबसे ज्यादा ताजमहल के लिए जाना जाता है. ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं और इसकी खूबसूरती को देख मन खुश हो जाता है. जैसा की सभी जानते हैं इस जगह को मुग़ल सम्राट अकबर ने अपनी राजधानी बनाया था. मुगल सम्राट के शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में यहां अपर सफेद संगमरमर की ईमारत को बनाया था. जिसे सभी लोग ताजमहल के नाम से जानते हैं.

आगरा में ताजमहल के अलावा भी कई ऐतिहासिक स्थल देखने के लिए हैं. जहां पर आपको पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी. पर्यटकों स्थलों के साथ-साथ आगरा को बेहतरीन स्वाद के लिए भी लोगो के बीच जाना जाता है. आज हम आपको यहां के कुछ ऐसे फ़ूड आइटम्स के बार में बताने जा रहे हैं जिन्हे लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं.

दही भल्ला

आगरा का सबसे फेमस फ़ूड दही बल्ला है. जिसे हरी चटनी और मीठी चटनी डालकर उसे अछि तरह गार्निश किया जाता है. यह गर्मियों में बहुत चाव के साथ खाया जाता है. इसका स्वाद भी लाजवाब होता है. यहां आने वाले लोगों को भी ये बहुत पसंद आता है.

आगरा का पेठा

अगर आप आगरा आए और आपने यहां के पेठा नहीं खाए तो क्या खाया? अगर आप आगरा आए और यहां के पेठे की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. आगरा का पेठा देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर है. जब भी स्वादिष्ट पेठा खाने की बात की जाती है तो आगरा को जरूर याद किया जाता है. भूरे कद्दू से बनने वाली मिठाई बहुत ही टेस्टी होती है.

जलेबी

आगरा स्वादिष्ट पेठे के अलावा आगरा की लजीज जलेबी के लिए भी लोगो के बीच जाना जाता है. यहां की जलेबियों जैसा स्वाद आपको कहीं और नहीं मिलने वाला. जलेबी के साथ यहां बेड़ई भी फेमस है, आपको इसका स्वाद एक बार जरूर लेना चाहिए.

चाट

आगरा की चाट का स्वाद लाजवाब होता है. एक बार खाने के बाद आप बार बार आगरा की चाट की ही मांग करेंगे. अगर आप ताजमहल देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस शहर की चाट जरूर खानी चाहिए.

पराठा

आगरा का पराठा भी बहुत मशहूर है. अगर आपको भूख लगी है और आप पेट भर कुछ खाना चाहते हैं तो आपको आगरा के पराठे जरूर खाने चाहिए. यहां पर आपको पराठे में कई तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें:Kerala Food: केरल के मशहूर व्यंजन, इन वेजिटेरियन ट्रेडिशनल डिशेज का एक बार जरुर चखें स्वाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *