Budaun News: ऑटो और कार की भिड़ंत में महिला की मौत, 10 घायल


ककराला/उसहैत। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में पेट्रोल पंप के नजदीक शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ऑटो से टकरा गई। हादसे में ऑटो में सवार आराध्या देवी (35) की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। गंभीर नौ लोगों को बरेली रेफर कर दिया गया। चालक राकेश कुमार का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार मां पूर्णागिरि के दर्शन करने ट्रेन से टनकपुर जाने के लिए निकला था। पुलिस कार चालक को तलाश रही है।

उसहैत थाना क्षेत्र के गांव बची झझरऊ निवासी देवेश कुमार केशरी सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं। शनिवार सुबह करीब पांच बजे उनकी पत्नी आराध्या, बेटा रियांश (11), बेटी प्रज्ञा (08), बहन कविता (25) पत्नी प्रशांत, वविता (31) पत्नी योगेश, ममता (20), भाई विनय कुमार (30), उनकी पत्नी वंदना (27), उनका बेटा अयांश (05) और बेटी आयुषी (03) आदि एक ऑटो में सवार होकर माता पूर्णागिरि देवी के दर्शन करने घर से निकले थे।

ऑटो अझरऊ निवासी राकेश (25) पुत्र रामनाथ चला था। देवेश कुमार के मुताबिक, सभी लोगों को ऑटो से रेलवे स्टेशन तक पहुंचना था। वहां से सभी लोग ट्रेन में सवार होते। ऑटो ककराला में पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार आई कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विनय की सूचना पर उनके परिवार वाले और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां से ऑटो चालक राकेश को छोड़कर सभी लोग बरेली रेफर कर दिए गए। रास्ते में आराध्या देवी की मौत हो गई। रियांश, प्रज्ञा, कविता, वविता, ममता, विनय कुमार, वंदना, अयांश और आयुषी बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उधर, हादसे के बाद कार चालक भाग गया। पुलिस ने उसकी कार और ऑटो कब्जे में ले लिया है। शनिवार दोपहर के समय आराध्या के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। देवेश के पिता सुरेंद्र पाल सिंह बची झझरऊ के ग्राम प्रधान हैं। हादसे के बाद से उनके परिवार वालों का बुरा हाल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *