हार्डवेयर का सामान लेकर आया था ट्रक चालक, ब्रेक फेल होना बताई जा रही वजह
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। बुधवार देर शाम रोहड़ू कोर्ट रोहड़ू के समीप मुख्य सड़क पर सामान से भरे ट्रक की ब्रेक फेल होने के बाद करीब दौ सौ मीटर नीचे दूसरी सड़क पर पहुंचकर रुका। ट्रक की चपेट में आने से एक कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक के अनियंत्रित होने पर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम हार्डवेयर की दुकान का सामान लेकर रोहड़ू पहुंचा एक ट्रक कोर्ट रोड के पास चालक दुकान के बाद खड़ा कर रहा था। चालक के अनुसार इस दौरान ट्रक की ब्रेक ने काम करना छोड़ दिया। सामने से गुजर रहे वाहनों को बचाने के लिए चालक ने ट्रक कर बाहर की ओर मोड़ कर खुद बाहर छलांग लगा दी। गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रक के सामने की ओर लोग नहीं थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद ट्रक सामान सहित करीब दो सौ मीटर नीचे नये बस स्टैंड की सड़क पर रूक गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस थाना रोहडू और 108 को दी। अंधेरे में पुलिस और लोगों के सहयोग से सर्च ऑपरेशन किया गया लेकिन उसके बाद पता चला की चालक ने छलांग लगाकर जान बचा ली है। हादसे के दौरान ट्रक की चपेट में आई कार सड़क के किनारे खड़ी थी। डीएसपी रविंद्र नेगी ने कहा ट्रक में रखे दुकानदार के सामान को नुकसान पहुंचा है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।