संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 15 Apr 2024 02:12 AM IST
बहादुरगढ़। शहर से कानोंदा गांव की तरफ सवारिया लेकर जा रहे एक ऑटो में रविवार की शाम नाहरा-नाहरी रोड पर बने फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने के तुरंत बाद सवारियां ऑटो से बाहर आ गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग भड़कती देख सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
यात्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने ऑटो में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, आग लगने के बाद फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति बनी गई थी। इसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। करीब पौने घंटे तक 10 से 12 लोगों ने ऑटो में लगी आग को बुझाने के भरसक प्रयास किए। लोगों ने फ्लाईओवर के नीचे स्थित दुकान से बाल्टियों से पानी लेकर आए और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग देखते ही देखते तेज हो गई। इसके बाद पुलिस भी मौके पहुंची। जाम खुलवाया गया। तब जाकर कहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों ने आग बुझानी शुरू की।्र ऑटो चालक संदीप ने बताया कि वह नाहरा-नाहरी मार्ग से सवारियों को भरकर कानोंदा के लिए चला ही था कि फ्लाईओवर पर अचानक धुआं उठा और ऑटो में आग लग गई। समय रहते सवारियों को बाहर निकाला गया। जिस समय ऑटो में आग लगी। उस दौरान इसमें पांच सवारी बैठी थी। फायर कर्मियों ने पहुंचकर बाद में आग को पूरी तरह शांत किया।
-फोटो 83 : नाहरा-नाहरी मार्ग पर फ्लाई ओवर पर लगी ऑटो में आग।
-फोटो 84 : ऑटो में आग बुझाते दमकलकर्मी।
——————