Noida News: 12 हजार ऑटो में लगेंगे मीटर


मीटर नहीं मिलने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी

माई सिटी रिपोर्टर

नोएडा। जिले में 12 हजार ऑटो में मीटर लगेंगे। साथ ही ऑटो में मीटर नहीं मिलने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अहम है कि जिले में 20435 ऑटो पंजीकृत हैं, इनमें से अब तक केवल आठ हजार ऑटो में ही मीटर लगाए गए हैं, बाकी ऑटो बिना मीटर के ही दौड़ रहे हैं। न तो संबंधित विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई की जाती है, न ही चालकों द्वारा मीटर लगवाए जाते हैं। मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है। अधिकारियों के अनुसार, विभाग सभी ऑटो एसोसिएशंस के साथ संपर्क में है, सभी को कहा गया है कि अपने ऑटो में मीटर लगवाना सुनिश्चित करें, नहीं तो विभाग कार्रवाई करेंगे।

एक वर्ष पहले जिलाधिकारी द्वारा सभी ऑटो में मीटर लगवाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ऑटो चालकों द्वारा किराया बढ़ाए जाने तक मीटर लगवाने से इन्कार कर दिया गया। इसके बाद संबंधित विभागों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब किराया बढ़ा दिया जाएगा उसके बाद सभी चालकों द्वारा ऑटो में मीटर लगवा दिए जाएंगे, लेकिन किराया बढ़ाए हुए कई महीने बीत गए हैं पर ऑटो में मीटर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। चालक मीटर नहीं लगवा रहे हैं। साथ ही कई जगहों से मनमाना किराया भी वसूला जा रहा है। इस वजह से मीटर लगवाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सभी चालकों को निर्देश दिए गए हैं। एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि कई जगहों से मिल रहीं शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है। जिस भी चालक के ऑटो में मीटर नहीं लगा होगा, उसका फिटनेस टेस्ट भी नहीं किया जाएगा।

नहीं की जाएगी अतिरिक्त वसूली

नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया कि सभी ऑटो चालकों को मीटर लगवाने के लिए कह दिया गया है। चालकों ने मीटर भी लगवाना शुरू कर दिया है। इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि किसी भी यात्री से अतिरिक्त किराया न वसूला जाए।

जिले में चार हजार ऑटो अनफिट

जिले में सार्वजनिक परिवहन के नाम पर केवल ऑटो ही हैं। लोग बिना सोचे समझे इनमें यात्रा कर लेते हैं। बता दें कि जिले में करीब चार हजार खटारा ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इन सभी का फिटनेस एक्सपायर हो चुका है। ऐसे में लोगों की जान खतरे में डालकर यह ऑटो चालक सफर तय कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *