Quiz: कृष्ण और अर्जुन का क्या रिश्ता था?


GK Trending Quiz: देश दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन समेत हमें सभी विषयों की पूरी नहीं तो सामान्य जानकारी तो होनी ही चाहिए. बच्चों का बेस स्पष्ट व सही होना चाहिए, ऐसा कहा जाता है. इसलिए बचपन से ही उन्हें GK यानी सामाना ज्ञान (General Knowledge) की बातें पढ़ाई जाती है. आगे बढ़कर भी हर किसी के जीवन में ये GK नाम का शब्द जरूर रहना चाहिए, क्योंकि इससे जुड़े सवालों के उत्तर कई परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं.

सवाल 1- खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब 1- साइट्रिक एसिड

सवाल 2- भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाब 2- गोवा

सवाल 3- भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब 3- जोधपुर

सवाल 4- CA का फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?
जवाब 4- चार्टर्ड अकाउंटंट

सवाल 5- राज्य सभा को स्थायी सदन क्यों कहा जाता है?
जवाब 5- क्योंकि इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता

सवाल 6- कृष्ण और अर्जुन का क्या रिश्ता था?
जवाब 6- महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण के सखा थे अर्जुन

सवाल 7-चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?
जवाब 7- कार्बन डाइऑक्साइड

सवाल 8- भारत में सबसे लंबा रेलवे जोन कोनसा है?
जवाब 8- उत्तरी रेलवे 

ये भी पढ़ें- 10 और 20 के नोटों से लोग हुए मालामाल! अगर आपके पास भी हैं ऐसे नोट तो ऑनलाइन बेचकर कमाएं लाखों रुपये

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *