जोमैटो पहुंचाएगा 50 लोगों का खाना, खास तरह की गाड़ियों में होगी फूड डिलीवरी


हाइलाइट्स

सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी.
आपूर्ति के लिए बना यह खास दस्ता पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगा.
वाहन में कूलिंग उपकरण व तापमान नियंत्रण वाले बॉक्स जैसे हिस्सों को जोड़ना है.

नई दिल्‍ली. जोमैटो (Zomato) से अब 2-4 लोगों का खाना नहीं, बल्कि पार्टी और बड़े आयोजनों के लिए भी फूड डिलीवरी ली जा सकेगी. कंपनी ने देश में अपनी तरह की पहली सुविधा शुरू की है. जोमैटो ने कहा है कि अब 50 लोगों तक के लिए खाना डिलीवर किया जाएगा. इस काम के लिए कंपनी ने खास तरह की गाड़ियों का भी इंतजाम किया है.

खाद्य उत्पादों के ऑनलाइन आपूर्ति मंच जोमैटो ने 50 लोगों तक की भागीदारी वाले कार्यक्रमों के लिए सामान पहुंचाने के इरादे से मंगलवार को देश में पहली बार बड़े ऑर्डर का एक अलग दस्ता शुरू करने की घोषणा की. जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने कई पोस्ट में इसकी जानकारी दी.

बड़े ऑर्डर भी आसानी से डिलीवर
गोयल ने कहा कि बड़े ऑर्डर की आपूर्ति के लिए बना यह खास दस्ता पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगा. उन्‍होंने कहा, ‘आज हम भारत का पहला बड़ा ऑर्डर दस्ता पेश करने के लिए रोमांचित हैं. यह दस्ता सामूहिक बड़े समूह, पार्टी एवं आयोजन जैसे आपके सभी बड़े ऑर्डर को आसानी से संभाल पाएगा. पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों पर आधारित यह दस्ता 50 लोगों तक के लिए ऑर्डर पहुंचाने के लिए बनाया गया है.’

डिलीवरी होने तक गर्म रहेगा खाना
गोयल ने कहा कि इस दस्ते के लिए निर्धारित इलेक्ट्रिक वाहनों पर अभी काम चल रहा है और जोमैटो इनमें कूलिंग उपकरण व तापमान नियंत्रण वाले बॉक्स जैसे हिस्सों को जोड़ने की दिशा में काम कर रही है. इसकी मदद से 50 लोगों का खाना भी डिलीवरी होने तक गर्म रखा जा सकेगा. सभी फूड आइटम को व्‍यवस्थित तरीके से पार्टी स्‍थल तक पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

तेजी से बढ़ रहा कंपनी का कारोबार
जोमैटो ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस में सालाना आधार पर 30 फीसदी का उछाल आया था. इस दौरान कंपनी का कुल राजस्‍व बढ़कर 2,025 करोड़ रुपये पहुंच गया. जोमैटो की सहयोगी कंपनी ब्लिंकिट का कारोबार भी इस दौरान दोगुना बढ़कर 644 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसी को विस्‍तार देते हुए कंपनी ने अब नई सुविधा शुरू की है.

Tags: Business news in hindi, Food business, Food Recipe, Zomato


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *