बिहार की राजधानी पटना में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
दरअसल पटना में मेट्रो के काम में लगे एक जेसीबी से ऑटो की टक्कर हो गई जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की जान चली गई.
यह घटना पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुई है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस हादसे के बाद आसपास कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि ज्यादातर मृतक एक ही परिवार के हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल एक शख्स को अस्पताल पहुंचाया. अब पटना पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ.
पटना पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टक्कर के बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की नजदीकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को लेकर दुख व्यक्त किया है.
Advertisement