संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 17 Apr 2024 08:44 PM IST
जींद। निर्जन बस अड्डे पर फास्ट फूड की दुकान का शटर तोड़कर अंदर से सामान चोरी करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में निर्जन निवासी सोनू शर्मा ने बताया कि वह गांव के बस अड्डे पर फास्ट फूड की दुकान चलाता है। 16 अप्रैल की रात को वह दुकान को ठीक से बंद करके गया था। जब वह 17 अप्रैल को सुबह दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा मिला और अंदर से सामान गायब मिला। इस दौरान चोरों ने दुकान से प्रिंटर, इन्वर्टर व बैटरी, लैपटॉप, जूसर मशीन, कैमरा, दो गैस सिलिंडर चोरी कर लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।