संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 19 Oct 2023 11:29 PM IST
करनैलगंज (गोंडा)। लखनऊ-गोंडा मार्ग पर गोनवा के पास बुधवार रात तेज रफ्तार वाहन मां-बेट पर कहर बनकर बरपे। हादसे में कोतवाली क्षेत्र के गोनवा निवासी मोहम्मद आजम की पत्नी साबरा (22) की मौत हो गई। वहीं, उनका एक वर्षीय मासूम बेटे अकील की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज के मुताबिक गोंडा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार को पीछे से आई एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में उछलकर दूसरी पटरी पर जा गिरी। वहीं, सड़क किनारे अपने बच्चे को लेकर खड़ी साबरा उसकी चपेट में आ गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी करनैलगंज ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया व बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोंडा के एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कोतवाली लाया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
पिकअप से टकराई कार, महिला घायल
गोंडा। परसपुर-करनैलगंज मार्ग पर कार और पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें बाराबंकी के गढ़ी सफेदाबाद निवासी शिवानी सिंह व उनके जेठ दिव्यांशु घायल हो गए। शिवानी अपने मायके परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगरिया से ससुराल पति सुधांशु सिंह व जेठ दिव्यांशु सिंह के साथ जा रही थी। कार के आगे चल रही पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे कार पीछे से पिकअप से टकरा गई। दोनों का सीएचसी परसपुर में इलाज कराया गया।