खाना खाने के बाद बिगड़ी परिवार की तबीयत, 6 साल की बच्ची की मौत


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उस वक्त शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जब खाना खाने के बाद एक बाद एक  परिवार के दर्जन भर सदस्यों और मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी-दस्त होने लगी. तब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान फूड पॉइजनिंग से एक 6 साल की मासूम की मौत हो गई. वहीं बीमार लोगों का सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा का है. बता दें कि ग्राम भदौरा के एक परिवार में शादी का समारोह चल रहा था. इसमें शामिल होने के लिए सरगवां के रिश्तेदार गोपाल टंडन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भदौरा आए थे.

परिवार में 14 अप्रैल को बारात स्वागत करने की तैयारी चल रही थी. परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और मेहमानों का खाना चल रहा था. इस दौरान भोजन करने के बाद कुछ लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी.

परिवार के 6 सदस्य अस्पताल में भर्ती

भदौरा के पूर्व उपसरपंच राजेंद्र राठौर ने बताया कि 14 को बारात लौटने के बाद रिश्तेदारों और मेहमानों ने भोजन किया. फिर दूसरे दिन 15 अप्रैल की सुबह भी भोजन का इंतजाम था, लेकिन रिश्तेदारों और मेहमानों के खाना खाने के पहले ही तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद करीब दर्जन भर लोगों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

Food Poisoning: खाना खाने के बाद बिगड़ी परिवार की तबीयत, 6 साल की बच्ची की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

ये भी पढ़ें: भगवान कृष्ण की दुल्हन बनेगी B.Com पास शिवानी, लगी लड्डू गोपाल के नाम की महंदी, शादी के बाद जाएगी वृंदावन

इस दौरान धनीराम टंडन की 6 साल की बेटी सिद्धी की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया, जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया. जहां इलाज के  दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं परिवार के 5 से 6 सदस्यों का सिम्स में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *