सुमित राजपूत/नोएडा: अगर आप कम बजट के साथ रेस्टोरेंट खोलने या फूड बिजनेस करने की तैयारी में हैं, तो CYK ( कॉन्सेप्ट यॉर किचन) आपकी मदद कर सकता है. यहां आपको हर समस्या का हल मिलेगा. कॉन्सेप्ट यॉर किचन ने नोएडा में ही नही, देश और विदेश में बड़े-बड़े होटल के कॉन्सेप्ट पर काम करती है. किसी भी बड़े और छोटे रेस्त्रां खोलने में मदद करती है.
CYK के फाउंडर पुलकित अरोड़ा ने बताया कि नोएडा में उन्होंने कई रेस्त्रां का कॉन्सेप्ट तैयार किया है. इसके साथ ही इंडिया के अंदर और बाहर दुबई और कनाडा में प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
मात्र 45000 से स्टार्ट होता है कंपनी का कांसेप्ट
कॉन्सेप्ट यॉर किचन के डायरेक्टर पुलकित अरोड़ा ने बताया कि फूड बिजनेस को शुरू करने के लिए जो लोग हमेशा कंफ्यूज रहते हैं. उनके लिए हमारे पास ढेर सारे बेहतर विकल्प होते हैं. हम रेस्त्रां का कॉन्सेप्ट तैयार करते हैं, जिसमें मेन्यू, स्टाफ, फूड, डेकोरेशन, लोकेशन और ब्रांडिंग तक शामिल होता है. अगर कोई क्लाइंट 10 लाख से फूड बिजनेस का स्टार्टअप शुरू करना चाहता है, जिसमें हमारा डिजाइंग वेंडिंग रेट या कहें पैकेज 45 हजार से शुरू होता है. CYK (कॉन्सेप्ट यॉर किचन) जिसमें क्लाइंट को ब्रांडिंग, डिजाइन, ओवरऑल मेन्यू डिजाइनिंग किस तरह से करनी है. परमानेंटली ब्रांड को कैसे शोकेस करना है, वो सारी स्ट्रेटजी बनाकर देते हैं.
फूड बिजनेस के लिए ये बेहद जरूरी
पुलकित अरोड़ा ने बताया कि कॉन्सेप्ट यॉर किचन में दो डायरेक्टर और मेरे साथी सिमरनजीत सिंह हैं. इन्होंने बताया कि हम क्लाइंट की लॉन्च के बाद एक महीना पूरा सपोर्ट करते हैं. ताकि उन्हें कोई दिक्कत न आए. नोएडा और ग्रेनो की पॉश मार्केट में दर्जनों रेस्त्रां को अपना कॉन्सेप्ट देकर डिजाइन किया है. और वह मार्केट में बेहतर कर रहे हैं. वहीं, नोएडा सेक्टर 104 हाजीपुर मार्केट में फिलहाल एक रेस्टोरेंट पर काम चल रहा है. पैन इंडिया लेवल पर हम काम तो करते ही हैं. साथ ही साथ दुबई और कनाडा के प्रोजेक्ट पर भी हमारा काम चल रहा है. फूड बिजनेस करने वालों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बिजनेस स्टार्ट करने से पहले विजन क्लियर करें. फिर रिस्क लेने के साथ बजट के लिए तैयार रहें. तभी आप फूड बिजनेस में सक्सेज हो सकते हैं.
.
Tags: Busienss news in hindi, Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 09:46 IST