भारत में नेस्ले के बिकने वाले बेबी-फूड ब्रांडों में बड़ी मात्रा में शुगर मिली होने का खुलासा हुआ है. ‘पब्लिक आई’ नामक की कंपनी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
Nestle Products: बुधवार (17 अप्रैल) को स्विट्जरलैंड की ‘पब्लिक आई’ कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट के जरिए नेस्ले कंपनी के दो बेबी-फूड ब्रांडों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ‘पब्लिक आई’ की रिपोर्ट के मुताबिक नेस्ले कई गरीब देशों में बच्चों के दूध और सेरेलैक प्रोडक्ट्स में चीनी और शहद का मिलाती है. इन देशों की लिस्ट में भारत भी शामिल है. हालांकि नेस्ले ब्रिटेन, जर्मनी जैसे विकसित देशों में बेबी-फूड प्रोडक्ट्स के अंदर चीनी का इस्तेमाल नहीं करती. आपको बता दें कि नेस्ले स्विट्जरलैंड की एक जानी मानी कंपनी हैं, जिसके प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में फेमस हैं.
‘पब्लिक आई’ की रिपोर्ट के अनुसार नेस्ले ने एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के देशों में नियमों का उल्लंघन किया है. वहीं कंपनी की ओर से कहा गया है कि भारत में सभी प्रकार से नियमों का पालन किया जा रहा है.
‘1 कटौरी में 4 ग्राम शुगर मिलाई जा रही है’ – पब्लिक आई
‘पब्लिक आई’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि छह महीने तक के बच्चों के लिए दूध और सेरेलैक प्रोडक्ट्स में करीब 1 सर्विंग में एवरेज 4 ग्राम चीनी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ‘पब्लिक आई’ ने इन सभी देशों के करीब 150 प्रोडक्ट्स को बेल्जियम स्थित लैब में भेजा था.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
<!–
–>