फूड लैब में मशीन लगी पर चलाए कौन, स्टाफ ही नहीं है इनके पास | There is a machine in the food lab but who will operate it, they don’t even have staff


यह है स्थिति
100 सैम्पल जांच के लिए हर माह भेजे जाते हैं भोपाल
1 महीने में आती है रिपोर्ट
14 दिन में मिल सकेगी रिपोर्ट लैब का निर्माण
3.5 करोड़ की लागत से निर्माण
2019 में शुरू हुआ था कार्य
70 के लगभग मशीन आई

एक माह का समय
खाद्य सामग्री से लेकर औषधियों की जांच के लिए सैम्पल खाद्य सुरक्षा विभाग की भोपाल स्थित लैब भेजे जाते हैं। यहां से जांच रिपोर्ट आने में एक महीने का समय लग जाता है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार अगर यहां बनी लैब का संचालन शुरू हो जाए तो जांच रिपोर्ट मिलने में पंद्रह दिन से भी कम समय लगेगा। यानी अभी के मुकाबले आधे समय में ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। ऐसे में मिलावट के मामलों में प्रकरण जल्दी कायम हो सकेंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *