इंदरगढ़। बदमाशों ने पहले महिलाओं को लिफ्ट देकर अपनी कार में बैठाया। उसके बाद तमंचा दिखाकर उनसे जेवरात छीन लिए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उधमपुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की दोपहर को उनकी पत्नी मीरा देवी व मोहल्ला की ही निवासी जावित्री देवी के साथ इंदरगढ़ तिराहे पर किसी जरूरी काम से गई थीं। वापस आते समय एक कार रुकी जिसमें तीन लोग सवार थे। बदमाशों ने महिलाओं को रोक लिया और पूछने लगे कि कहां जाना है। महिलाओं ने उधमपुर जाने की बात कही तो कार सवार ने कहा कि उधर ही जा रहे हैं, आप लोगों को छोड़ देंगे। इसपर महिलाएं कार में बैठ गईं। कहा कि कुछ दूर चलते ही बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया और पहने हुए जेवरात एक सोने की चेन, दो जोड़ी सोने की कान की झुमकी, एक जोड़ी पायल समेत दो सोने की अंगूठी छीन ली। थाने के करीब ही उतार कर भाग गए। थानाध्यक्ष किशनपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।