संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जसवंती गांव में कार की टक्कर से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कवारतन गांव में खेतों में काम करने के बाद वह अपने भाई के साथ पैदल अपने गांव जसवंती लौट रहा था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सदर थाना में दी गई शिकायत में गांव जसवंती निवासी राहुल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। तीन भाइयों में दीपक की मौत हादसे में हो गई। उसने बताया कि 18 अक्तूबर को पराली का काम करने के बाद वह दीपक के साथ पैदल कच्चे रास्ते से सड़क की ओर कवारतन से अपने गांव जसवंती जा रहे थे। अपने गांव से करीब एक
किलोमीटर पहले एक कार ने दीपक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहुल ने कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि हादसे के बाद कार चालक गाड़ी समेत कवारतन की ओर भाग निकला। इसके बाद वह और उसके परिवार के लोग भाई दीपक को इलाज के लिए निजी गाड़ी से जिला नागरिक अस्पातल कैथल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दीपक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। क्योड़क चौकी के एएसआई अमित ने बताया कि मृतक दीप के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।