Budaun News: मजिस्ट्रेट लिखी कार में सवार लोगों ने पीएचसी स्टाफ से की अभद्रता


Magistrate wrote that the people in the car misbehaved with the PHC staff

कछला अस्पताल में मजिस्ट्रेट लिखी कार सवार लोगों के बारे में जानकारी देते डॉक्टर समेत फार्मेसिट 

उझानी/कछला। कछला के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार दोपहर मजिस्ट्रेट लिखी स्कार्पियो में सवार पांच-छह लोगों ने चिकित्साधिकारी महेश प्रताप सिंह समेत स्टाफ से अभद्रता की। दरअसल, दोपहर में स्कार्पियों से पीएचसी पहुंचकर ये लोग बिना कुछ बताए मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछने लगे। चिकित्साधिकारी डॉ. महेश प्रताप सिंह उन्हें टोका तो वे अभद्रता करने लगे। बाद में मरीजों ने कार सवारों की वीडियो बनाते हुए उन्हें अस्पताल से खदेड़ दिया।

डॉ. महेश प्रताप सिंह के मुताबिक, सफेद रंग की स्कार्पियो के पीछे नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगा था। आगे मजिस्ट्रेट लिखा था। गाड़ी से उतरकर पांच-छह लोग अस्पताल में घुस आए और मरीजों से अनर्गल बातें करने लगे। टोकने पर स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता की। कार सवारों में से एक ने खुद को अफसर बताया, लेकिन शक होने पर उनसे विभाग और पद के बारे में पूछा तो वह भड़क गए।

मरीजों की मदद से स्टाफ ने वीडियो बनाते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे गाड़ी में बैठकर कासगंज की ओर भाग गए। चिकित्साधिकारी ने बताया कि गाड़ी में कोई अफसर होता तो इस तरह का कृत्य नहीं करता। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों समेत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को भी इस बारे में अवगत करा दिया है।

वर्जन

कछला के चिकित्साधिकारी ने स्कार्पियो सवार कुछ लोगों के पीएचसी में घुसकर अभद्रता करने की शिकायत की है। गाड़ी किसकी है, इसका पता लगाने के लिए चौकी इंचार्ज को कहा गया है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *