Nestle बेबी फूड में मिला रही चीनी! रिपोर्ट में खुलासे के बाद सरकार सख्त, पढ़ें कंपनी का पक्ष – Nestle is adding sugar to baby food Government is strict after the revelations in the report read the companys side


स्विस जांच संगठन पब्लिक आई की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि नेस्ले बेबी फूड प्रोडक्ट में चीनी मिला रही है। इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद सरकार नेस्ले पर सख्त हो गई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 18 Apr 2024 03:41 PM (IST)

Updated Date: Thu, 18 Apr 2024 03:41 PM (IST)

Nestle बेबी फूड में मिला रही चीनी! रिपोर्ट में खुलासे के बाद सरकार सख्त, पढ़ें कंपनी का पक्ष
नेस्ले पर सरकार सख्त।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। स्विस जांच संगठन पब्लिक आई की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि नेस्ले बेबी फूड प्रोडक्ट में चीनी मिला रही है। इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद सरकार नेस्ले पर सख्त हो गई है। सरकार ने बेबी फूड में कथित रूप से चीनी मिलाए जाने वाली रिपोर्ट की जांच करने का फैसला लिया है।

क्या कहती है रिपोर्ट

पब्लिक आई एंड इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क ने नेस्ले के प्रोडक्ट की जांच की। इस रिपोर्ट में यह सामने आया कि नेस्ले भारत सहित निम्न व मध्यम आय वाले देशों में बच्चों के लिए बनाए जाने वाले प्रोडक्ट में चीनी व शहद डालता है। भारत में इन प्रोडक्ट्स में एक कटोरी में करीब 4 ग्राम चीनी मिली है। फिलीपींस, नाइजीरिया और सेनेगल में नेस्ले के प्रोडक्ट में ज्यादा चीनी पाई गई है। विकसित देश स्विट्जरलैंड, जर्मनी, फ्रांस व ब्रिटेन में नेस्ले अपने इन्हीं प्रोडक्ट्स में चीनी की मात्रा को नहीं मिलाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *