स्विस जांच संगठन पब्लिक आई की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि नेस्ले बेबी फूड प्रोडक्ट में चीनी मिला रही है। इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद सरकार नेस्ले पर सख्त हो गई है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 18 Apr 2024 03:41 PM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Apr 2024 03:41 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। स्विस जांच संगठन पब्लिक आई की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि नेस्ले बेबी फूड प्रोडक्ट में चीनी मिला रही है। इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद सरकार नेस्ले पर सख्त हो गई है। सरकार ने बेबी फूड में कथित रूप से चीनी मिलाए जाने वाली रिपोर्ट की जांच करने का फैसला लिया है।
क्या कहती है रिपोर्ट
पब्लिक आई एंड इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क ने नेस्ले के प्रोडक्ट की जांच की। इस रिपोर्ट में यह सामने आया कि नेस्ले भारत सहित निम्न व मध्यम आय वाले देशों में बच्चों के लिए बनाए जाने वाले प्रोडक्ट में चीनी व शहद डालता है। भारत में इन प्रोडक्ट्स में एक कटोरी में करीब 4 ग्राम चीनी मिली है। फिलीपींस, नाइजीरिया और सेनेगल में नेस्ले के प्रोडक्ट में ज्यादा चीनी पाई गई है। विकसित देश स्विट्जरलैंड, जर्मनी, फ्रांस व ब्रिटेन में नेस्ले अपने इन्हीं प्रोडक्ट्स में चीनी की मात्रा को नहीं मिलाता है।