रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी
दिल्ली. दिल वालों की दिल्ली खान पान के लिए भी मशहूर है. यहां चांदनी चौक की गलियों से लेकर भव्य महंगे होटलों तक खान पान के सारे जायके मिल जाएंगे. लेकिन कितना अच्छा हो अगर लजीज खाने से लेकर फास्ट फूड तक सब बेहद कम दाम में मिल जाए. हम कह उठेंगे बल्ले बल्ले.
आज कल खानपान में होटलों तक में बुफे सिस्टम रहता है. दिल्ली के जाने माने फाइव स्टार होटलों तक में बुफे रहता है, जहां आप मजे से कई डिश का आनंद उठा सकते हैं. आलीशान होटलों में दाम भी अधिक चुकाना पड़ता है. हम आपको ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर मात्र ₹99 में आप अनलिमिटेड खाने का मजा ले सकते हैं. सब कुछ बुफे सिस्टम में मिलेगा. हैं. इसमें कई प्रकार के भोजन और नाश्ते शामिल रहेंगे.
99 रु. में अनलिमिटेड खाना
ये है श्रेया स्वीट रेस्टोरेंट. यहां के मैनेजर अप्पू दास ने बताया हमारे श्रेया स्वीट में इस समय 99 रुपए में अनलिमिटेड बुफे का ऑफर चल रहा है. वहां आप मात्र ₹99 देकर एसी वाले लग्जरी रेस्टोरेंट में अपना मन चाहा और भरपेट खाना खा सकते हैं. हमें यह ऑफर शुरू किए 2 महीने हो गए हैं. लोग इस ऑफर का जोरों शोर से लुत्फ उठा रहे हैं.
नॉर्थ इंडियन-चाइनीस फूड
अप्पू दास ने आगे बताया 99 रुपए के अनलिमिटेड बुफे सिस्टम में आपको नॉर्थ इंडियन और चाइनीस फूड मिलेगा. खाने में शाही पनीर, मटर पनीर, दाल मखनी, कढ़ी पकौड़ी, बटर रोटी, नान रोटी, मिक्स वेज, रायता चटनी शामिल हैं. वहीं चीनी में नूडल्स, मंचूरियन, पास्ता मिलेगा. वो बताते हैं 20 अप्रैल से हम कुछ और खाने का आइटम बढ़ाने वाले हैं.
जानें टाइम और लोकेशन
श्रेया स्वीट एंड बेकर पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मंगल बाजार रोड पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन और निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन हैं. यह ऑफर आपको दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3.30 फिर शाम 6.30 से रात 10:00 बजे तक मिलेगा.
.
Tags: Food business, Local18
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 16:21 IST