World Liver Day: शराब और फास्ट फूड की लत लिवर को बना रही फैटी, 18-20 साल के युवा हो रहे शिकार; ऐसे करें ठीक


World Liver Day: Addiction to alcohol and fast food  making liver of 18-20 year old youth fatty

डॉक्टर सूर्यकमल और डॉक्टर राघव।
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉक्टरों का मानना है कि 40-50 फीसदी लोगों के लिवर में वसा जमी हुई है। तकलीफ बढ़ने पर आधे मरीज ही डॉक्टरों को दिखाने पहुंचते हैं। फैटी लिवर के लिए शराब, फास्ट फूड और तले भोजन की लत सबसे बड़ी वजह हैं। हालत ये है कि 18-20 की उम्र के युवाओं का लिवर भी फैटी मिल रहा है।

एसएन मेडिकल कॉलेज के लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. राघव सिंघल ने बताया कि हेपेटाइटिस बी, शराब की लत, फास्ट फूड, तले भोजन करने से युवा भी लिवर रोगी हैं। इनमें 60 फीसदी फैटी लिवर के हैं, जिनमें 18-20 वर्ष के युवा भी शामिल हैं। ओपीडी में पांच फीसदी मरीजों की उम्र 25 साल से कम है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *